Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय तिगाँव के प्राचार्या ड़ॉ ईश्वर सिंह गुप्ता के निर्देशन में कन्वीनर चारु मिड्डा ने वीमेन सेल (महिला प्रकोस्ठ) के अन्तर्गत “महिला सशक्तीकरण व घरेलू हिंसा” पर सेमिनार आयोजित किया जिस मे मुख्य वक्ता के रुप मे उभरती साहित्यकार, समाज सेवी व नेहरु कॉलेज की वय्ख्याता ड़ॉ प्रतिभा चौहान को मुख्या वक्ता के रुप मे आमंत्रित किया।
ड़ॉ प्रतिभा चौहान ने छात्राओं को सशक्त, आत्मनिर्भर, स्वावलंबी,
बनने की प्रेरणा दी की वो नारी सशक्तीकरण का उदाहरण बनते हुए समाज को स्वस्थ व लगातार विकास की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान दें। ड़ॉ प्रतिभा चौहान ने छात्राओं को उन के जीवन को खुशहाल, आत्मविश्वास से सम्मानित करने के लिये किसी भी तरह की घरेलू हिंसा को सहन ना करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस सेमिनार में छात्राओं के साथ महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ संध्या सूद, ड़ॉ चारु, कुसुम, कविता, अनिता, दीप्ति मौजूद रही और सेमिनार को सफल बनाने में योगदान दिया।