Faridabad NCR
डॉ रुचिरा एम.डी. यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद् की सदस्य निर्वाचित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 जून। नेहरू कॉलेज में इंग्लिश की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रुचिरा खुल्लर, महर्षि दयानन्द विशवविद्यालय यानी एम.डी.यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद् की सदस्य निर्विचित हुई हैं। यूनिवर्सिटी के उप कुलपति ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि रुचिरा खुल्लर को एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है। पत्र जारी होते ही शहर के शिक्षाविदों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने डॉ रुचिरा को इस प्रतिष्ठित पद के लिए बधाई दी है। प्रोफेसर खुल्लर का कहना है कि वह अपने इस कार्यकाल में कॉलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगी। वह चाहती है कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का अच्छा माहौल एवं सुविधाएं मिल सकें।