Faridabad NCR
संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर लोगो के साथ मिलकर लगाएं 40 पौधे
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद वासियों का स्वास्थ्य बढ़िया रहे शहर विकास की और आगे बड़े, हॉस्पिटल से कोई भी मरीज पैसे के आभाव में निराश होकर वापिस न जाए, भगवान् उन्हें इतनी शक्ति दे बस आज यहीं प्रार्थना की है। यह कहना है एनआईटी – 3 संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप मल्होत्रा का, जो की आज एनआईटी-3 डी ब्लॉक श्री राम पार्क में अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, भाजपा नेता श्याम सूंदर कपूर, समाजसेवी परमिंदर सिंह, डॉ ललित हसीजा, डॉ पुनिता हसीजा, डॉ सुदेश नागपाल, समाजसेवी गगन मक्कड़, डॉ संदीप मल्होत्रा परिवार से हरीश चंद मल्होत्रा, सुमित मक्कड़, कविता मक्कड़, गीता मल्होत्रा, धीरज मल्होत्रा, डॉ पियूष मल्होत्रा, डॉ सुरेश अरोड़ा, दीक्षा सहित काफी सख्या में लोगों ने पौधारोपण में भाग लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा की आज संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जो पौधारोपण कार्यक्रम कर सभी लोगों को इसमें शामिल किया है। इससे अच्छा अभियान फरीदाबाद को स्वच्छ और प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए और कोई नहीं हो सकता, सभी लोग अपने जन्मदिन या परिवार में कोई भी ख़ुशी का मौका हो पौधारोपण करे और उसकी रखवाली बच्चे की तरह करे, फरीदाबाद में एक पेड़ मां के नाम अभियान से शहरवासी पूरी तरह से इस मानसून के मौसम में जुटे हुए है वह सभी का धन्यवाद करते है।
भाजपा नेता श्याम सूंदर कपूर ने कहा की संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप मल्होत्रा काफी मिलनसार और जमीन से जुड़े व्यक्ति है हॉस्पिटल में आने वाले लोगों से उनका व्यवहार काफी दोस्ताना रहता है। आज उन्होंने अपना जन्मदिन एक पेड़ मां के नाम के साथ जोड़कर इतना अच्छा कार्य किया है हम सभी इनकी लम्बी उम्र की कामना करते है।
डॉ ललित हसीजा, डॉ पुनिता हसीजा ने भी इस मौके पर पेड़ लगाया और डॉ संदीप मल्होत्रा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा की डॉ संदीप अपने व्यस्त समय में भी कई सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते है। वहीँ डाक्टरों की भी सामाजिक के कार्यों से जोड़कर रखते है। और उन्हें जागरूक करते रहते है।
संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संदीप मल्होत्रा ने कहाकि आज उन्होंने शहर के प्रभुत्व लोगों के साथ अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया है। और लोगों को भी इसके साथ जोड़ते हुए करीब 40 पौधे लगाए गएँ है। संतोष हॉस्पिटल से लेकर के रेड लाइट चौक तक दोनों और पौधे लगाए जा रहे है। इनके बड़े होने तक इसकी रखवाली की जाएगी। डॉ संदीप ने कहा की आज काफी संख्या में लोगों ने उनके जन्मदिन को खास बनाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया, वह संतोष मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की और से उनका तहे दिल से धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा की इसके आलावा नेहरू ग्राऊंड के लायंस भवन में करीब 100 जरूरतमंद बच्चों को फ़ूड वितरण किया जाएगा और नोट बुक भी बांटी जाएगी। पौधारोपण कार्यक्रम में देवेंदर चौहान, राजेश खन्ना, विनोद ग्रोवर, वीणा अरोड़ा, महेश भाटिया, समीर भाटिया ,हरजिंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।