Chandigarh
डॉ सीमा सिंह मोरनी कॉलेज की प्राचार्या नियुक्त

Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 अप्रैल। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार डॉ सीमा सिंह ने राजकीय महाविद्यालय मोरनी के प्राचार्य पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ शैलजा ने पुष्पगुच्छ देकर डॉ सीमा सिंह का स्वागत किया। डॉ सीमा सिंह राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में भूगोल विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत थीं तथा पदोन्नति के बाद उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मोरनी में प्राचार्य पद का प्रभार ग्रहण किया। डॉ सीमा सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विकास तथा विद्यार्थियों के हित में वो सदैव कार्य करती रहेंगी। राजकीय महाविद्यालय मोरनी के स्टाफ सदस्यों डॉ राकेश पाठक, विजय, रणबीर, पवन, नेहा, रजनी आदि ने भी डॉ सीमा सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेंद्र सिवाच, प्राध्यापक डॉ अपराजिता, डॉ अनीता हुडा, डॉ सुनीता, तथा भूगोल विभाग से अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।