Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वंचित समाज इंसाफ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. बीके कुशवाहा ने की। बैठक में पार्टी की पूरी केंद्रीय कमेटी ने भाग लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशरफ अली शेख सहित पूरी कार्यकारिणी ने भाग लिया। सभी कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि पार्टी का चुनाव किया जाए क्योंकि कोरोना की वजह से पार्टी का चुनाव नहीं हो पाया था। आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरी कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि पुन: पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शेख को ही बनाया जाये। इस निर्णय पर पूरी कार्यकारिणी ने डा. शेख को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सहमति जताई। इस मौके पर डा. शेखर ने पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया और कहा कि जो भी जिम्मेदारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दी है, उस जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निभाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खान ने कहा कि देश के अंदर किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, गरीबों का बुरा हाल है। केंद्र व राज्य सरकारें मौन धारण कर चुकी है, उनको न तो महंगाई दिख रही है और न ही गरीब दिख रहे है, यह केंद्र की सरकार उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है। वीआईपी पार्टी 2022 में यूपी चुनावों में भाग लेगी। इस मौके पर मसूद, असलम अली, शेख, बबीता, बिलाल, विमल सिंह सैनी, इरफान पठान, राशिद चौधरी, सफीर खान, ईमरान, निहाल सिंह, अली अब्बास, नजमा बेगम, मिनाक्षी, रानी आदि मौजूद थे।