Faridabad NCR
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के सेक्टर 8 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम कोरोना के चलते बहुत ही सीमित कार्यक्रम रखा गया।इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशानिर्देशों पर उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा होते हुए नजर आ रहे हैं। आजादी के बाद भारत में पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था एक भारत एक संविधान होना चाहिए, उस समय उन्होंने कश्मीर का मामला जोर-शोर से उठाया था। आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलकर देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे। आज कार्यालय में कोरोना को देखते हुए सीमित संख्या के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर बिल्लू पहलवान, दुर्गेश शर्मा, यादू पनहेड़ा,बृजमोहन शर्मा, जोगेंद्र रावत,चंद्रसेन, संजय, पवन शर्मा मौजूद रहे।