Faridabad NCR
डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के चेयरमैन बने
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 नवम्बर। काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के पांच वर्षों में होने वाले चेयरमैन चुनाव में दो दिनों तक ऑनलाईन हुए चुनाव में इस बार फरीदाबाद के डॉ. तरुण अरोड़ा एडवोकेट ने 351000 वोट प्राप्त हुए। वहीं हिमाचल के प्रत्याशी धर्मेन्द्र अरोड़ा को 199670 वोट से प्राप्त हुए। डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रद्विन्द्वी हिमाचल प्रदेश निवासी धर्मेन्द्र अरोड़ा को 151330 मतों के अन्तर से हराया।
तरूण अरोड़ा ने कोबसे के सभी सदस्यों, स्कूल संचालकों व शिक्षाविदें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के सदस्यों का भी का आभार जताया।
डा. तरूण अरोड़ा ने चेयरमैन बनते ही सभी शिक्षण संस्थानों को व शिक्षकों को निशुल्क 1.5 लाख का दुर्घटना बीमा के अलावा स्कूलों की सहायता के लिए जिले स्तर पर कमेटी बनाने की बात कही।
श्री अरोड़ा ने कहा कि वह काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन(कोबसे) से जुड़े सभी सदस्यों के हितों की रक्षा करेगें। किसी भी सदस्य व शिक्षण संस्थानों को आ परेशानी में वह उनसे सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करवाऐं ताकि वह उनकी समस्या का हर स्तर पर निदान करवा सकें।