Faridabad NCR
नवरात्रि के चलते शहर के प्रमुख मंदिरों पर फरीदाबाद पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जैसा कि आपको विदित है कि इस वर्ष दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नवरात्र पर्व पर मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा – अर्चना की जाएगी। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को मंदिरों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व पर फरीदाबाद पुलिस की सुरक्षा चौक चौबंद है। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी । जिससे मंदिरों , बाजारों व मुख्य रास्तों पर भी काफी भीड़भाड़ रहेगी जिसको देखते हुए मार्केट में क्राइम ब्रांच टीमों की सिविल में तथा थाना में चौकी प्रभारी की अलग से ड्यूटियां लगाई गई हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए इस अवसर पर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।मंदिरों के आसपास यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए यातायात पुलिस की अलग से ड्युटियां लगाई गई हैं।