Connect with us

Faridabad NCR

अधिकारियों की लापरवाही के चलते फसलों के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहा किसान : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अनाज मंडी में किसानों को फसल बेचने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर पूर्व विधायक ललित नागर ने शनिवार को तिगांव अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं जानीं। इस दौरान मंडी में आए किसानों ने ललित नागर को बताया कि इस बार बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के चलते उनकी अधिकतर फसलें खराब हो गई है, जो बच गई है, उन्हें मंडियों में अधिकारी खरीदने में आनाकानी कर रहे है। उन्होंने बताया कि बारिश से गेहूं छोटा हो गया था, उसे निकालते है तो गेहूं का रंग बदल जाता है तो अधिकारी उसे दूसरी कैटेगरी में डालते है और नमी भी काटते है, जिससे उनके समक्ष भारी परेशानियां आ रही है। इसके अलावा यहां समय पर तुलाई नहीं हो रही और जो तुलाई हो चुकी है, उसे बोरियां में भरा जाता है, मंडियों में इस समय हजारों लाखों बोरियां लगी पड़ी है परंतु वेयरहाऊस और एफसीसीआर्ई दोनों ही विभागों ने माल उठाने से बिल्कुल हाथ उठा दिए है, अधिकारी कहते है, जब माल उठेगा दिल्ली पहुंचेगा, उसके 72 घण्टों बाद किसानों को भुगतान होगा, जिन किसानों की फसल की खरीद दो-तीन अप्रैल को हो गई थी, उनको भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि भुगतान न मिलने के कारण किसी के घर में शादी है तो किसी को बच्चों का एडमिशन करवाना है, परंतु उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि किसान हितैषी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार में किसानों का जमकर शोषण हो रहा है, मंडियों में फसलों का उठान न होने के कारण देश का अन्नदाता गर्मी के मौसम में खुले आसमान में बैठा हुआ है, लेकिन सरकार उसे उसकी फसल का समय पर भुगतान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का केवल दम भरती है, जबकि जितनी भी योजनाएं इन्होंने चलाई है, वह केवल कागजों तक सीमित है, उसका लाभ किसानों तक पहुुंच ही नहीं रहा। सरकार व प्रशासन की तानाशाही से किसान परेशान है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। पूर्व विधायक ललित नागर ने मौके पर एफसीसीआई विभाग की इंचार्ज दीपशिखा श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्याएं बताई तो उन्होंने डीएम तारा सिंह को फोन मिलाया और माल उठाने के बारे में कहा तो डीएम ने स्पष्ट कहा कि ट्रांसपोर्टर ने उन्हें ट्रक देने से इंकार कर दिया है वहीं जब उन्होंने वेयरहाऊस विभाग के सत्यप्रकाश इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने भी दूसरे अधिकारी से बात करने का बोल अपना पल्ला झाड़ लिया। ललित नागर ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कतई गंभीर नहीं है और लापरवाही दर्शा रहे है, अगर जल्द ही मंडियों से किसानों की फसल का उठान नहीं हुआ और उन्हें उनका भुगतान नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर बड़ा धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर मंगेश गोयल, मथाना जी, कर्मवीर नागर, जोगिंदर, ब्रह्मजीत, विपुल, गुरुदत्त शर्मा, कृष्णपाल शर्मा, श्री पाल शर्मा, लेखराज सरपंच, अशोक कलवा, रिछपाल नागर, जगबीर, नरेश, आसिफ सहित अनेकों किसान मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com