Faridabad NCR
मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है : सुनील तेवतिया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 मई। इनेलो लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज लोकसभा क्षेत्र के गांव कोंडल, मिंडकोला, खेड़ी कला, अलावलपुर, जाजरू, सेक्टर-3, नाहरसिंह कॉलोनी में तूफानी कर दौरा कर इनेलो के पक्ष में वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्री तेवतिया का सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया तथा इनेलो को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सुनील तेवतिया ने कहा कि चुनाव निर्णायक व अंतिम चरण में पहुंच गया है। लोगों ने जिस तरह से लोगों ने इनेलो के पक्ष में अपना प्यार दिखाया है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि जनता बदलाव चाहती है। बदलाव तब ही संभव है जब आप 25 मई को एकजुट होकर अधिक से अधिक मतदान करेगें। आप की वोट की ताकत देश और प्रदेश में अच्छी सरकार बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आज मौजूद सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा सडक़ों पर बेरोजगार घूम रहा है, सरकारी नौकरी तो दूर प्राईवेट नौकरियां तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जो ताऊ देवीलाल ने बुढ़ापा पैंशन शुरू कर बुजुर्गों को सम्मान दिया था उसे आज इस सरकार ने फैमिली आईडी का बहाना बनाकर काट दिया है। गांवों में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। अग्निवीर जैसी योजनाओं चलाकर नौजवानों के साथ अन्याय किया है।
श्री तेवतिया ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर बुजर्गों को समय पर पैंशन, समय पर बिजली, पीने का पानी, किसानों को खाद व फसलों का उचित मूल्य मिलेगा।
इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, युवा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, बच्चू सिंह तेवतिया, सुरेश वर्मा, बोधराज रावत, दिनेश दलाल, सुनील शर्मा, बलदेव देशवाल, तैयब हुसैन भीमसीका, वेद पहलवान, जितेन्द्र नरवत, श्यामवीर देशवाल, जवाहर डागर, बच्चू नरवत, विजय तेवतिया सहित सैकड़ों ग्रामीण व कालोनी वासी मौजूद थे।