Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में समय समय पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए तथा सड़क दुर्घटनाओं वाले संभावित क्षेत्रों का निरक्षण करके ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित करके उपचारात्मक क़दम उठाए गए इसके अलावा अन्य ज़रूरी इंतज़ाम जैसे रोड मार्किंग , रोड साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर , सड़क के किनारे ग्रिल लगवाना, बैरिकेड्स इत्यादि के माध्यम से यातायात का डायवर्जन करके यातायात के सुगम संचालन के संदर्भ में भी भरसक प्रयास किए गए ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया डीसीपी ट्रैफ़िक ऊषा के नेतृत्व में 2024 में वर्तमान समय तक सड़क दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए लेन चेंज नियमों का उल्लंघन करने वाले 6580 वाहनों के चालान किए गए है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में ब्लैक स्पॉट स्थानों के कारण कुल 20 सड़क दुर्घटनाएँ हुई थी जबकि 2024 में अभी तक कुल 13 सड़क दुर्घटना घटित हुई है इसी प्रकार लेन चेंज नियमों के उल्लंघन के कारण वर्ष 2023 में कुल नौ सड़क दुर्घटना घटित हुई जबकि वर्ष 2024 में अभी तक कुल तीन सड़क दुर्घटना घटित हुई है I डीसीपी ट्रैफ़िक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसके साथ साथ नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी को सुनिश्चित करके यातायात संचालन को प्रभावी बनाया जा सके।