Hindutan ab tak special
ड्यूरोफ्लेक्स ने नए जमाने के उपभोक्ताओं के लिए स्लीप सोल्यूशंस की इको-फ्रेंडली रेंज पेश की
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत का प्रमुख स्लीप सोल्यूशंस ब्रैंड ‘ड्यूरोफ्लेक्स’ अनुसंधान और हमेशा कुछ नया करने में सबसे आगे है। ब्रैंड का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जो हर तरह के उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करता है। पिछले कुछ सालों में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है, जो न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उत्पाद चुनते हैं, बल्कि वे उत्पाद हमारी धरती के लिए भी अच्छे हों। इन उपभोक्ताओं को काफी सतर्क रहकर सोने के लिए जरूरी सामान को चुनने की सुविधा देने के लिए ड्यूरोफ्लेक्स ने नेचुरल लिविंग के तहत अपने गद्दों और स्लीप एसेसरीज की पर्यावरण हितैषी रेंज में सुधार एवं विस्तार किया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर ड्यूरोफ्लेक्स ने पूरी तरह से कुदरती पदार्थों से बने गद्दे, गद्दों के कवर, तकिये और बेड लिनेन लॉन्च किए हैं। इन उत्पादों को बनाने के लिए सौ फीसदी नेचुरल लेटेक्स, रबराइज्ड कॉयर, कॉटन, टेंसल और एथिकोटको का इस्तेमाल किया गया है।
इस रेंज के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए गए जीओएलएस सर्टिफाइड लेटेक्स को कंपनी के अपने केरल स्थित रबर प्लांटेशन से मंगाया जाता है। इस समय जीओएलएस सर्टिफाइड लेटेक्स का इस्तेमाल करने वाला ड्यूरोलेक्स भारत का इकलौता ब्रैंड है। केमिकल से पूरी तरह रहित शुद्ध रूप से सूती और बांस के कपड़े लोगोंकी सेहत और अच्छे रहन-रहन को बढ़ावा देते हैं। इसको पहनने से किसी तरह की एलर्जी नहीं होती। यह काफी मुलायम और कुदरती रूप से लचीले होते हैं। इनसे आसानी से सांस ली जा सकती है। गद्दों में इस्तेमाल नेचुरल कॉयर लोगों को प्राकृतिक रूप से कूल भी बनाए रखता है। कुदरती सामग्रियों के उपयोग के कारण गद्दों की इस श्रृंखला का सुझाव उन लोगों को दिया जाता है, जो किसी भी तरह की एलर्जी से जूझ रहे हें, जिन्हें सांस लेने की समस्या हो और जिन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत हो।
इस संबंध में ड्यूरोफ्लेक्स के सीईओ मोहनराज जे. कहते हैं, ‘एक जिम्मेदार उपभोक्ता ब्रैंड होने के नाते हमारा प्रयास उपभोक्ताओं को स्थायी जीवनशैली अपनाने में मदद करना है। हमारी नेचुरल लिविंग रेंज के साथ उपभोक्ताओं को इसमें वह हर चीज मिलेगी, जिसकी जरूरत उन्हें सोने के लिए ईको-फ्रेंडली एवं सुरक्षित स्थान के लिए होती है। यह गद्दे और स्लीप एसेसरीज जीओएलएल सर्टिफाइड लेटेक्स, रसायन रहित सूती पकड़े और बैंबू कॉटन के मिश्रण वाले फैब्रिक्स से बनाए गए हैं,जिससे लोगों को ईको फ्रेंडली रहने के साथ-साथ अच्छी सेहत और बेहतर रहन-सहन में भी मदद मिलती है।’
नैचुरल लिविंग रेंज के तहत गद्दे चार प्रमुख प्रकारों – तत्व, प्राण, काया और अवासा में मिलते हैं:
1. तत्व गद्दों में दो कुदरती पदार्थों लेटेक्स और कॉयर की अच्छाई का संयोजन किया गया है जो गद्दों को ठोस सपोर्ट देते हैं।
2.प्राण गद्दे लेटेक्स के साथ पॉकेट स्प्रिंग से बने होते हैं। इन गद्दों में न केवल प्राकृतिक तत्व हैं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से निर्मित स्प्रिंग का भी संयोजन है।
3. काया सौ फीसद लेटेक्स से बने गद्दे हैं, जो पूरी तरह कुदरती और सौ फीसद बायोग्रेडेबल हैं।
4. अवासागद्दों की रेंज आरामदायक और ठोस सपोर्ट के लिए लेटेक्स और रबर की कॉयर परत के संयोजन के साथ आती है और यह काफी किफायती भी हैं।
नेचुरल लिविंग के तहत स्लीप एसेसरीज की इस रेंज में मेहा मैट्रेस टॉपर, निद्रा पिलोज़ और सर्व नाम के अंतर्गत दो तरह की बेड लिनेन मिलती है। यह तरह-तरह के कुदरती पदार्थों के मिश्रण से बनी हैं।
1. मेहा मैट्रेस टॉपर आपको आरामदायक नींद देते हैं। यह दो इंच मोटे, सौ फीसद कुदरती जीओएलएस सर्टिफाइड लेटेक्स से बनाए गए हैं। ये आपके किसी भी प्रकार के गद्दे में एक रेशमी और सहायक परत जोड़कर आपको एक प्राकृतिक माहौल में आरामदायक एवं सहज रूप से सांस लेने वाली निद्रा देते हैं।
2. निद्रा पिलोज़ आपको पूरी तरह से आरामदायक नींद का अनुभव देते हैं। यह तकिये पूरी तरह से किसी भी रसायन से मुक्त और सौ फीसद कुदरती लेटेक्स से बनाए गए हैं। इन तकियों की बाहरी आकृति को बेहद कारीगरी के साथ बनाया गया है, जो आपकी गर्दनऔर आपके सिर को पूरा सहारा देते हैं। फिर चाहे आप पीठ के बल सोये हों या पेट के बल, करवट बदलकर या फिर किसी और मुद्रा में।
3. सर्व कॉटन टेंसेल बेडशीट आपको सपनों की गहरी नींद का अहसास कराते हैं। यह सूती कपड़ों से ज्यादा मुलायम होते हैं । यह नमी को मिटाने वाली विशेषता के साथ मिलते हैं।
4. सर्व कॉटन एथिकॉट की चादरें पर्यावरण को लेकर सचेत पदार्थों से बनाई गई है और इन्हें उपभोक्ताओं को आराम प्रदान करने के लिए काफी परिश्रम और कारीगरी सेतैयार किया जाता है। उपभोक्ता के पास पहुंचने से पहले कॉटन पदार्थों की रिसाइक्लिंग से बनाए इन प्रॉडक्ट्स ने नए सूती कपड़े पर निर्भरता को कम कर दिया है। इससे नैचुरल कॉटन पर निर्भरता कम हो जाती है और सौ फीसद प्राकृतिक कॉटन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना पड़ता।
हर उत्पाद व्यक्तिगत आवश्यकता के आधार पर अलग-अलग उपभोक्ताओं को अलग-अलग लेवल का आराम और सपोर्ट प्रदान करता है। यह उत्पाद ब्रैंड्स एचवी की वेबसाइट, मुख्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल दुकानों के साथ कंपनी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर पर भी उपलब्ध हैं।