Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर ई-मौलिक काव्य लेखन प्रतियोगिता में दुष्यंत, अनामिका और संजू ने मारी बाजी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में राष्ट्रीय महाविद्यालय ई-मौलिक काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जब-जब सृष्टि में परिवर्तन आया, तब-तब रचनाकारों ने अपनी रचना के माध्यम से उस परिवर्तन को दुनिया के सामने, समाज के सामने, पाठकों के सामने नए-नए रूप में प्रस्तुत किया। इस वर्तमान दौर कोविड-19 महामारी के कारण जहां दुनिया भर में हलचल मची है। ऐसे में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नए आयाम देने में जुटा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश आहुजा ने लॉक डाउन लर्निंग के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए हिंदी विभाग को राष्ट्रीय महाविद्यालय मौलिक ई-काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें प्रतिभागियों से कोरोना वायरस के विविध पक्ष पर कविताएं आमंत्रित की गई। इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों के विभिन्न महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डॉ हरिशरण वर्मा सेवानिवृत्त प्रोफेसर और संपादक इंडियन जर्नल आफ सोशल कंसर्न्स पत्रिका फरीदाबाद तथा डॉ. केशव देव शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एस. डी. कॉलेज पलवल ने जज की भूमिका निभाई। दुष्यंत पराशर गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद को प्रथम स्थान, कुमारी अनामिका डीएवी शताब्दी महाविद्यालय द्वितीय स्थान और संजू तेवतिया सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ सुनीता आहूजा की देखरेख में ई- काव्य लेखन सफलीभूत हुआ। सहायक प्रोफेसर ममता कुमारी और श्वेता वर्मा विभाग हिंदी ने संयोजक और सह संयोजक के रूप में कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।