Faridabad NCR
धर्म की अखंड ज्योति जलने का प्रतीक पर्व है दशहरा : राजेश नागर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मंत्री राजेश नागर ने आज शहर के कई स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम में भागीदारी की और लोगों को असत्य पर सत्य की जीत के पर्व की बधाई दी। उन्होंने सेक्टर 37, सेक्टर 16 और प्राणायाम सोसाइटी में आयोजित दशहरा उत्सव में भागीदारी की।
उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें धर्म की अखंड ज्योत जलाने के लिए प्रेरित करता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान श्री राम हम सभी के जीवन से असत्य के अंधेरे का नाश करें और सज्जनता का शंखनाद हमारे जीवन में स्थाई रूप से हो। उन्होंने कहा कि दुष्ट व्यक्तियों का साया भी देश, समाज और परिवारों से नष्ट हो ऐसी प्रार्थना भगवान से करता हूं।
उन्होंने कहा कि आज का यह दिन करुणा और सत्य की ऐसी जुगलबंदी प्रस्तुत करे कि जिससे हम सुखमय और शांतिमय जीवन जी सकें। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आप सभी के जीवन में सत्य, सदाचार और ज्ञान का स्थाई वास हो जिससे देश फिर सोने की चिड़िया बने और ज्ञान का शिखर छू सके। इन अवसरों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।