Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जनवरी कर्तव्य फाउंडेशन संस्था ने सैक्टर-29 स्थित एसओएस हरमन माइनर स्कूल में नैपकिन इनसिनेटर एवं वेंडिंग मशीन एवं लगाई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन एस के माथुर ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करना एवं इसके लिए काम करना है। अभी तक 10 से अधिक स्कूलों में हमने ऐलन फेमिनेन केयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से नैपकिन इनसिनेटर एवं वेंडिंग मशीन लगाई हैं। इससे स्कूली बच्चों को काफी फायदा मिलेगा और उनमें जागरूकता आएगी। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से प्रेरित होकर एस के माथुर ने रिटायरमेंट के बाद जनसेवा के इस कार्य को अपनाया। ऐलन फेमिनेन केयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के नितिन गुप्ता एवं अम्बिका ने इस अवसर पर बच्चों को मशीन का डेमो दिया और उनको बताया कि किस प्रकार मशीन में 5 का सिक्का डालने से नैपकिन पैड बाहर आता है। इसके अलावा दूसरी मशीन में प्रयोग किए गए नैपकिन को डालकर नष्ट भी करने की प्रक्रिया उन्होंने बताई और बच्चों से करवाई। स्कूल के प्रिंसीपल सुब्रता कुंड ने इसको एक सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे जहां स्कूल के बच्चे जागरूक होंगे वहीं वो अपने अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे। नैपकिन पैड का प्रयोग न करने से होने वाली बीमारियों एवं संक्रामणों से बचा सकेंगे। इन नैपकिन इनसिनेटर एवं वेंडिंग मशीन के स्पॉन्सर दीपक गुप्ता ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि नैपकिन प्रयोग करने के बाद महिलाएं उनको किसी पॉलीबैग या लिफाफे में लपेटकर फेंक देती हैं, जिससे दो चीजें वेस्ट होती हैं और उनको नष्ट करना मुश्किल होता है। वेंडिंग मशीन में नैपकिन को डालकर इसे नष्ट करने की प्रक्रिया बहुत सरल एवं कारगर है। इस मौके पर पुष्पा, लवनीश माथुर, वी के माथुर, शीला माथुर, दीपक गुप्ता, आनंद सक्सेना, महेन्द्रपाल गोयल, एचएम मंजीत कौर एवं सोशल एक्टिविस्ट कोर्डिनेटर गुरजीत कौर उपस्थित रही।