Faridabad NCR
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिला फरीदाबाद में कानून और व्यवस्था के रखरखाव के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट : जिलाधीश विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 दिसम्बर। जिलाधीश विक्रम सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 22 (1) और 23 (11) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। दौरान डीसी विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में कानून और व्यवस्था के रखरखाव के लिए पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद से अनुरोध किया है।
बता दें कि राहुल गांधी, एमपी और पूर्व अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की “भारत जोड़ो पद यात्रा” फरीदाबाद जिला में 23 से 24 दिसंबर को शिरकत कर रही है।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने श्री विजय कौशिक डीईटीसी आबकारी व डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद, श्री दिनेश आरओ एचएसपीसीबी व डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद श्री कुलजीत, एक्सईएन सिंचाई, व एसीपी सेंट्रल, एफबीडी, श्री रमेश देशवाल, एक्सईएन, व एसीपी सराय, एफबीडी एचएसएएमबी, फरीदाबाद श्री अश्वनी गौर, एक्सईएन, बागवानी, एचएसवीपी, फरीदाबाद, व एसीपी एनआईटी, एफबीडी श्री जी.पी. वाधवा, एक्सईएन, डीजीएम, एफएससीएल, फरीदाबाद, व एसीपी ओल्ड, एफबीडी श्री करण कुमार, नायब तहसीलदार, धौज, व एसएचओ, पी.एस. धौज श्री बलकार, नायब तहसीलदार, गौंची, व एसएचओ, पी.एस. डबुआ, एफबीडी श्री उमेश कुमार, नायब तहसीलदार दयालपुर, व एसएचओ, पी.एस. कोतवाली, एफबीडी श्री जोगिंदर ढाका, ईटीओ एफबीडी, व एसएचओ, पी.एस. एनआईटी, श्री गजेंद्र एक्सईएन, पंचायती राज व एसएचओ, पी.एस. सेंट्रल, एफबीडी श्री विकास ग्रेवाल, वैज्ञानिक बी एचएसपीसीबी, एफबीडी, व एसएचओ, पी.एस. ओल्ड, एफबीडी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर श्री अजय कुमार, नायब तहसीलदार तिगांव, श्री ओम दत्त, नायब तहसीलदार मोहना और श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार बड़खल को नियुक्त किया गया है।