Faridabad NCR
यूपीएससी परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 सितम्बर। जिले में आगामी 4 अक्टूबर 2020 को सिविल सर्विसेज प्राथमिक परीक्षा 2020 को सुचारू रूप से करवाए जाने के उद्देश्य से जिलाधीश यशपाल ने उन्हें दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) और 23(II) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्बंधित परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं ताकि इन परीक्षा केंद्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखकर निर्विघ्न परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित कराई जा सके। नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट में प्रशांत अटकन संयुक्त आयुक्त, नगर निगम को के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 तथा सेक्टर-16 (मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद), ए.पी.जे. स्कूल सेक्टर-15 (नजदीक गुरुद्वारा) फरीदाबाद, मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-17 (नजदीकी सेक्टर-17 हुड्डा मार्केट) फरीदाबाद, डी.ए.वी. स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद, मॉडल स्कूल सेक्टर-17 (नजदीक सेक्टर-17 मार्किट) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अलका चौधरी संयुक्त आयुक्त ओल्ड फरीदाबाद, नगर निगम को केंद्रीय विद्यालय नम्बर-1 एनएच-4 एनआईटी नियर सीजीओ कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद (सब सेंटर-ए), केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, एनएच-4 एनआईटी नियर सीजीओ कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद (सब सेंटर-बी) के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। नवनीत कौर बीडीपीओ फरीदाबाद को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एनएच-3 एनआईटी नियर डीएवी सैंटनरी कॉलेज फरीदाबाद, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 एनएच-4, के.सी. सिनेमा रोड एनआईटी फरीदाबाद, के.एल. मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन के.एल. मेहता मार्ग एनएच-3 सेंट्रल ग्रीन एनआईटी फरीदाबाद, डी.ए.वी. सैंटनरी कॉलेज एनएच-3 एनआईटी नियर ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। नवदीप सिंह संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, बल्लभगढ़ को टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 नजदीक वाटर टैंक बल्लभगढ़ फरीदाबाद, बंसी विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर-55, समय पुर रोड राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद, रावल कान्वेंट स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी सोहना रोड नजदीक राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ फरीदाबाद, बालाजी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर मलेरना रोड नजदीक गवर्मेंट प्राइमरी हेल्थ सेंटर बल्लभगढ़ फरीदाबाद, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ़ के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। अमरदीप जैन सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद को अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 हुड्डा मार्किट फरीदाबाद के पीछे, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 नजदीक मार्केट फरीदाबाद, सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-7ए फरीदाबाद, डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक गुरुद्वारा सेक्टर-9 मार्केट फरीदाबाद, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-7डी फरीदाबाद के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सुशील शर्मा तहसीलदार को आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य नगर मिल्क प्लांट रोड सेक्टर-2 बल्लभगढ़ फरीदाबाद, फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद, रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर-64 नजदीकी वीटा मिल्क प्लांट बल्लभगढ़, लोकदीप पब्लिक स्कूल मोहना रोड बल्लभगढ़ फरीदाबाद, गंगोत्री मॉडल स्कूल नजदीक वीटा डेयरी मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ़ के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। रणविजय तहसीलदार, फरीदाबाद को सैफरोन पब्लिक स्कूल अशोका एनक्लेव-2 सेक्टर-37 फरीदाबाद और डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 फरीदाबाद के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। जॉन मोहम्मद नायब तसिलदार को जॉन.एफ. केनेडी पब्लिक स्कूल सेक्टर-28 नजदीक शनि मंदिर फरीदाबाद, मॉडर्न विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूड कॉलोनी ऑपोजिट सेक्टर-29 नजदीक रामा स्वीट हाउस ओल्ड फरीदाबाद (विजुअली चैलेंज्ड, एलडीसीपी (डब्लूई) कैंडीडेट्स), डायनेस्टी इंटरनेशनल पब्लिक टी.टी. पब्लिक स्कूल सेक्टर-26 फरीदाबाद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। गुरुदेव धरनवाल तहसीलदार बड़खल को विद्या निकेतन स्कूल 2 एम एन.आई.टी. फरीदाबाद, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी नजदीक एन.आई.एफ.एम. सेक्टर-48 फरीदाबाद, आईचर स्कूल प्लॉट नंबर-344 सेक्टर-46 नियर कम्युनिटी सेंटर फरीदाबाद, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल दयाल बाग सूरजकुंड चार्मवूड फरीदाबाद के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। वीरेंद्र सिंह नायब तहसीलदार, गौंछी को दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 नजदीक बड़खल मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद, जीवा पब्लिक स्कूल जीवा मार्ग सेक्टर-21बी फरीदाबाद, फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 फरीदाबाद, जी.बी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-21डी प्लॉट नंबर-3 फरीदाबाद, होमेन्टन ग्रामर स्कूल सेक्टर-21ए नियर एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। यशवंत नायब तहसीलदार बडख़ल को विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15ए फरीदाबाद, सेंट पीटर स्कूल सेक्टर-16ए फरीदाबाद, ग्रांड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-16ए मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के पीछे, महादेव देसाई पब्लिक स्कूल लक्ष्मण बाग सेक्टर-16ए गीता मंदिर फरीदाबाद के सामने, सकॉलर प्राईड सेक्टर-16 फरीदाबाद के लिये डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। हरीश कुमार नायब तहसीलदार मोहना को गोल्फ फील्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-21ए फरीदाबाद, मॉडर्न विद्या निकेतन अरावली हिल्स बड़खल सूरजकुंड रोड सेक्टर-43 नियर मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल अशोक एनक्लेव-1 पी.ओ. अमर नगर नियर कनिष्का टावर (रेजिडेंशियल कॉलोनी) फरीदाबाद, सेंट कोलंबस स्कूल दयालबाग सूरजकुंड सेक्टर-39 नियर चार्मवुड फरीदाबाद के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। कन्हैयालाल नायब तहसीलदार बल्लभगढ़ को मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-87 तिगांव रोड ग्रेटर फरीदाबाद, रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला सोहना रोड फरीदाबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-11डी नजदीक पुलिस पोस्ट फरीदाबाद, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद, सेंट एंथनी सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9 के पीछे (ऑपोजिट सर्वोदय हॉस्पिटल) फरीदाबाद, डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 फरीदाबाद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। बीके कर्दम एसई एमसीएफ फरीदाबाद को लोक पब्लिक स्कूल राजीव गांधी मार्ग मोहना रोड बल्लभगढ़, और अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 फरीदाबाद मिल्क प्लांट रोड फरीदाबाद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। पूजा शर्मा बीडीपीओ तिगांव और प्रदीप कुमार बीडीपीओ बल्लभगढ़ को हेड पोस्ट ऑफिस एनईटी फरीदाबाद के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान सभी केन्द्रों के ओवर आल इंचार्ज होंगे।