Connect with us

Faridabad NCR

सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं, जीवन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञान अर्जित करें : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एसलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ-साथ सीखने, नवाचार और समग्र विकास का एक प्रतीक है। यह केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं है। यह आध्यात्मिक समुदाय ‘द लास्ट सेंटर’ की एक प्रबुद्ध समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता का एक जीवंत प्रमाण है।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज बुधवार को फरीदाबाद स्थित एसलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसलॉन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल एवं निदेशक डॉ. सुदर्शन गोस्वामी उपाध्यक्ष प्रकाश, सदस्य बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश गर्ग, डीन कॉलेज जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फ़रीदाबाद डॉ. तिलकराज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। जब वह इस राह पर अपने कदम आगे बढ़ाएंगे तब वे नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। राज्यपाल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और युवा दिमागों को समाज में सकारात्मक योगदान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान आज जो कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक, सीएसई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सीएसई डेटा साइंस, सीएसई साइबर सुरक्षा, सीएसई मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सीएसई और एमई में एम.टेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए आदि विषयों में अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को उपाधि से अलंकृत कर रहा है। मैं उन सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद की लिंग्याज़ विद्यापीठ के ऑडिटोरियम रंगमंच का उद्घाटन किया

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को लिंग्याज़ विद्यापीठ में दीप प्रज्वलित कर तथा रिबन काटकर लिंग्याज़ विद्यापीठ के ऑडिटोरियम “रंगमंच” का उद्घाटन किया। लिंग्याज़ विद्यापीठ के चांसलर पिचेश्वर गड़े ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत एकता की प्रार्थना के साथ हुई।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य सांस्कृतिक, कला तथा खेल से जुड़ी गतिविधियों में भी ज़रूर भाग लें। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों को ऑडिटोरियम के उद्घाटन पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें वेलकम स्पीच, शॉर्ट फिल्म, अभिनंदन और विद्यापीठ के छात्रों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) चिन्नैयन रामासुब्रमण्यम, डायरेक्टर डॉ. भावीक कुचिपुड़ी, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सलवान, संयुक्त रजिस्ट्रार, इवेंट काउंसिल प्रमुख, समेत सभी विभाग प्रमुख, सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com