Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रयान इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस और अचीवर्स डे का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली स्ट्रीट प्ले से हुई, जिसमें हमारी धरती की रक्षा करने और सतत् विकास के उपाय अपनाने का संदेश दिया गया।
इस आयोजन में अकादमिक उत्कृष्टता को भी सम्मानित किया गया, जहाँ कक्षा ६ से १२ तक के कक्षा टॉपर्स और विषय टॉपर्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न श्रेणियों में विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, जैसे गणित विज़ किड, संगीत, खेल, नेतृत्व, नृत्य, और ऑल राउंडर, जिससे छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को सराहा गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पीया शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री वीनीत वोहरा (प्रमुख, नेचर एजुकेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट) और सुश्री प्राची सिंह (संस्थापक, पंख एनजीओ) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रेरणादायक भाषण दिए।
कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों के साथ हुआ, जिससे सभी के मन में गर्व और नई प्रेरणा का संचार हुआ।