Faridabad NCR
मीडिया वीक के आखिरी दिन “एड-अड्डा” कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में मीडिया वीक के आखिरी दिन सोमवार को विज्ञापन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने मशहूर एड्स को एक बार फिर नए सिरे से बनाया। जिसमें उनकी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग की कला दिखी। साथ ही साथ विद्यार्थियों ने ब्रांडिंग, ब्रांड प्लेसमेंट, ऐड लेआउट का पूरा-पूरा ध्यान रखा। कार्यशाला में सभी विडियोज़ का विश्लेषण किया गया। विभागाध्यक्ष रचना कसाना और असिस्टेंट प्रोफेसर चंदा वर्मा ने विद्यार्थियों को विज्ञापन जगत के अब तक के सफर के बारे में बताया और विद्यार्थियों को विज्ञापन की दुनिया से रूबरू भी कराया। इस कार्यशाला में तीनों वर्षों के छात्रों ने हिस्सा लिया। डॉ सुनीति आहूजा के कुशल नेतृत्व में मीडिया वीक का समापन हुआ। पत्रकारिता विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है साथ ही विभाग छात्रोंं को पत्रकारिता जगत सेेेे संबंधित नए रुझानों सेेेे परिचित कराता रहता है।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही पूरा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ सुनीति आहूजा, रचना कसाना और चंदा वर्मा को धन्यवाद कहा।