Faridabad NCR
मनुष्य के जीवन का आधार होती है शिक्षा : ललित नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और बिना शिक्षा मनुष्य अधूरा है और आज के आधुनिक दौर में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान होना भी छात्र-छात्राओं के लिए समय की जरूरत बन गया है। श्री नागर शिव कालोनी पल्ला नंबर-1 स्थित न्यू ऑक्सफोर्स कान्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक स्पोट्र्स मीट में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। ललित नागर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेलकूद में भी रुचि लेनी चाहिए क्योंकि आज ऐसे अनेकों खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर खेलों को अपना कैरियर बना लिया है। उन्होंने छात्र-छात्राओ से कहा कि वह अपने अध्यापकों का सम्मान करे और अध्यापकों को भी आगे बढऩे के लिए हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन अनिल चौहान ने उनका फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्पोट्र्स कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान अतिथि पूर्व विधायक ललित नागर ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रमोद नागर, स्कूल के वाइस चेयरमैन उमेश चौहान, अनुज राघव, स्कूल की प्रिंसिपल नेहा चौहान, भंवर सिंह, रमन जिंदल, अनिल भड़ाना, अजय तंवर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।