Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा स्पिरिचुअल क्लब द्वारा संयुक्त रूप से एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह यात्रा सतयुग दर्शन ट्रस्ट, भोपानी स्थित ध्यान-कक्ष में आयोजित विश्व समत्व दिवस के समारोह में भाग लेने हेतु की गई।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष रचना कसाना एवं स्पिरिचुअल क्लब की संयोजक डॉ. सोनिया नरूला के नेतृत्व में लगभग 25 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। ध्यान-कक्ष की दिव्य एवं शांत वातावरण में विद्यार्थियों ने समत्व, समान दृष्टिकोण और आध्यात्मिक संतुलन के मूल्यों को गहराई से अनुभव किया।
डॉ. नरेंद्र कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य, ने विद्यार्थियों को समत्व की भावना को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि आत्मिक संतुलन और सामाजिक समरसता की ओर अग्रसर होना भी है।उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय निरंतर शैक्षिक एवं नैतिक मूल्यों की दिशा में अग्रसर है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सोनिया नरूला एवं डॉ. रचना कसाना को सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों की सराहना है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।इस यात्रा ने विद्यार्थियों को जीवन के गूढ़ मूल्यों से जोड़ते हुए उन्हें एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान किया, जो उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।