Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 सितम्बर। फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित साईं धाम मे सह संस्थापक स्व. कांता गुप्ता के जन्मदिन दिन के अवसर पर 10 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और निदेशको को साईं धाम ज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी अनुपमा अंजलि, शिरडी साईं बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा, साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व सचिव ममता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शिर्डी साईं बाबा स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी पुरस्कृत प्रधानाचार्यो व निदेशको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होता है शिक्षकों का सम्मान मात्र शिक्षक दिवस वाले दिन नहीं बल्कि वर्ष के 365 दिन होना चाहिए। मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी अनुपम अंजलि ने साई धाम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टर मोतीलाल गुप्ता का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा दायक है उम्र के इस पड़ाव में भी आप जिस प्रकार समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं, वंचित छात्रों को जिस प्रकार शिक्षा दे रहे हैं इससे हम सबको बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि साईं धाम जैसी शिक्षा सरकारी स्कूलों मे भी दी जाये तो शिक्षा का स्तर और ऊँचा हो सकता है। साईं धाम एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य सी. के. मिश्रा द्वारा कक्षा दसवी के 4 मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
साईं धाम द्वारा रावल इंटेरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सी. वी. सिंह, मॉर्डन डेल्ही इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजीव गिरधर, ग्रैंड कॉलम्बस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रूपम सचदेवा, अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रचना भल्ला, श्री जी स्कूल की प्रधानाचार्या संध्या तिवारी, महादेव देसाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम डुरेजा, आईडील पब्लिक स्कूल की निदेशक व प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना, लेखक व मोटीवेटर ए. डी. भट्ट और सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत को साईं धाम ज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति द्वारा शिरडी साईं बाबा स्कूल की सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत प्रधानाचार्यो की ओर से बोलते हुए सी. वी. सिंह ने साईं धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों की और इस पहल की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन साईं धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन आजाद शिवम् दीक्षित, चित्रिता विश्वास और नोबिता ने सुचारु रूप से किया।
कार्यक्रम मे डॉ सबिता कुमारी, ममता अरोड़ा, विधु ग्रोवर, सुमन सिंह, गगन दीप कौर, सी के मिश्रा, रश्मी मिश्रा, संदीप सिंघल, यू एस अग्रवाल, शशि बंसल, डी एन कथूरिया, अमित आर्या, बी. एस. जैन, दीपक कपिल, नरेंद्र जैन, विजय लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी राघवन, ईशा गुप्ता, एम एल मेहता, इन्दु वर्मा, रवि गर्ग, सुनील खंडुजा, रूपा खंडूजा, अलका सिंघल, मनोहर पुण्यानी, मोना सिंगला, विनीता सिंगला, दिव्या भारती, सोनिया भारती, संचित, के ए पिल्लई, विकास मल्होत्रा आदि सम्मानित अतिथि शामिल हुए।