Faridabad NCR
श्री शिव महापुराण कथा का आठवां दिन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मार्च। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा महाराजा अग्रेसन भवन सैक्टर-19 के विशाल प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिन कथा व्यास महंत श्री राधेश्याम व्यास जी महाराज ने कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं को तारक पुत्र की संहार लीला, त्रिपुरारी, पशुपतिनाथ नाम रहस्य, तुलसी शालिग्राम शंख कहां, कैसे प्रकट एवं पूज्य बने, सूर्य, शिव, दुर्गा, गणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाते, रविवार में तुलसी पूजन व प्रयोग क्यों नहीं होता, कार्तिक शुक्ल एकादशी में शालिग्राम तुलसी विवाह क्यों किया जाता है, तुलसी घर में व अन्यत्र कौन सी दिशा में लगाए, अनुसइया व अत्री के यहां त्रिदेव पुत्र रूप में क्यों आए, शनि की साढ़ेसाती एवं ढैया और शनि शांति हेतु पीपल पूजन एवं शिव पूजन के बारे में विस्तार से बताया।
कथा में मुख्य रूप से महाराजा अग्रेसन विवाह सेवा समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता, आशा रानी, रजत गोयल, मास्टर जगदीश अग्रवाल, त्रिलोकचंद बल्लभगढ़, प्रमोद गोयल वकील, विजय कौशिक कांग्रेस नेता, सतपाल खत्री, रमेश शर्मा बिजली वाले, गोविन्द गोयल एडवोकेट, कन्हैयालाल गर्ग, मोहित फर्नीचर, युगल मित्तल, मास्टर वी.के. मंगला सहित महिला एवं पुरूषों ने कथा का श्रवण किया।