Faridabad NCR
425 गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने नशा तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है। पवन गांव समय पुर सुन्दर कॉलोनी का रहने वाला है। अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम 11 जनवरी को समयपुर एरिया में गस्त पर थी। गस्त के दौरान समयपुर एरिया में एक व्यक्ति द्वारा गांजा की बिक्री करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी पवन को काबू किया। पवन से मौके पर 425 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 700 ग्राम गांजा 9000₹ में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ बेच दिया। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की गई।