Faridabad NCR
शराब तस्करी के मामले में थाना ओल्ड पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस की शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना ओल्ड पुलिस टीम ने शराब तस्करी में एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 06 जनवरी को थाना ओल्ड पुलिस को आरोपी अरविन्द उर्फ मुरली द्वारा घर के सामने शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई , पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसेल्वा कॉलोनी में रेड की गई। आरोपी पुलिस टीम को देख कर मौके से भाग गया। कार्यवाही के दौरान आरोपी के घर से 15 बोतल Rock Ford Classic , 4 बोतल Old Monk, 15 अध्धा Old Monk, 5 बोतल Royal Stag, 11 अध्धा Royal Stag, 4 बोतल Royal Challenge, 6 अध्धे Royal Challenge, 14 अध्धा Officer Choice Blue के साथ कुल 51 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में 06 जनवरी को ही शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा आगे कार्यवाही करते हुए आरोपी अरविंद वासी बसेलवा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पूर्व में 5 मामले दर्ज है। जिसमें 3 जुआ व 2 शराब तस्करी के मामले है।