Faridabad NCR
हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपों को थाना सदर बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल के द्वारा आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने लड़ाई झगड़ा व हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज मामले में फरार चल रहे राहुल उर्फ अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना सदर बल्लबगढ़ में 21 जुलाई 2023 को रिजवान वासी गांव कस्बा रबुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश हाल गांव चन्दावली बल्लबगढ ने एक शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि 21 जुलाई 2023 को समय करीब 10.00 बजे गांव चंदावली स्थित अपनी मीट की दुकान के पास ही शौचालय गया था। वापस आया तो शाहरुख निवासी राजीव कालोनी व अब्दुल्ला गांव गंगेरा बुलेन्द्र दोनों लडके दुकान से भागते दिखे व दुकान में उसके साला मुस्तकीम की गर्दन पर चोट लगी हुई मिली व खुन निकल रहा था। जिसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जिस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी राहुल उर्फ अब्दुल्ला को पुलिस टीम ने सेक्टर 12 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने शाहरुख के साथ मिलकर आपसी विवाद में मुस्तकीम को चोट मारी थी।आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी शाहरुख को 12 अक्टूबर 2023 को ही गिरफ्तार कर छूरा बरामद किया जा चुका है।