Connect with us

Faridabad NCR

श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्पेशल एचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस, मंदिर के उपप्रधान सतपाल चौधरी,सचिव अनिल गुप्ता एडवोकेट, सेवादार टेकचन्द नंन्द्राजोग (टोनी पहलवान),चरण सिंह सैनी प्रधान आरडब्लूए महावीर नगर,कृष्णदत्त शर्मा,सोनू शर्मा,अनिल वर्मा,धीरज वधवा,पिन्टू सैनी,राजेश तनेजा,प्रेमवीर सिंह,कमल नंन्द्राजोग,पंडित ओंकार शास्त्री,किशन शर्मा,खूब ङ्क्षसह सैनी,हरपाल सैनी, पंडित राजीव शास्त्री व समस्त महिला मंडल गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद सभी ने पवित्र अग्नि जलाकर उसकी पूजा अर्चना की  और साथ ही अग्नि की परिक्रमा भी की। इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्पेशल एचीवर्स की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि भारत में हर त्योहार अपनी अलग पहचान और महत्व रखता है। इन्हीं त्योहारों में से एक है लोहड़ी, जिसे उत्तर भारत, खासकर पंजाब और हरियाणा में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नंन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को भी दर्शाता है। इस दिन सभी लोग इकठठे होकर सूर्य भगवान एवं अग्नि देव का पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं।  यह पर्व सुख-समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com