Faridabad NCR
विधायक नयनपाल रावत की बड़ी बहन का हुआ आकस्मिक निधन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत की बड़ी बहन श्रीमती संतोष कुमारी का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है। वे 53 साल की थी और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। वह अपने पीछे पति, एक बेटे व तीन बेटियों सहित भूरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार अजरौंदा मोड स्थित स्वर्ग आश्रम में हुआ, जहां उनके बेटे पवन ने उन्हें मुखाग्रि दी। श्रीमती संतोष कुमारी के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा, दीपक मंगला, प्रवीन डागर, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व नगेंद्र भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित शहर के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों सहित पृथला क्षेत्र के पंच-सरपंचों एवं मौजिज लोगों ने दुख जताते हुए शोक संतप्त रावत परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए परमपिता परमात्मा से उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उनकी शोक संवेदना के लिए रविवार दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक एवं सोमवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक विधायक नयनपाल रावत का सेक्टर 15ए स्थित निवास स्थान रखा गया है।