Faridabad NCR
नगर निगम चुनाव में चुनाव आयोग का नया प्रयोग अव्यवहारिक : विजय प्रताप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार हो रहा है की नगर निगम चुनाव 2 तारीख को है और उसका परिणाम 12 तारीख को घोषित किया जाएगा। नगर निगम चुनाव आज तक जितनी भी बार हुए हैं उसमें जिस दिन चुनाव होते हैं उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाता है। इस बार नगर निगम चुनाव 2 तारीख को है लेकिन परिणाम 12 तारीख को घोषित किया जाए समझ से परे है की 10 दिन का समय चुनाव आयोग को किसलिए चाहिए। हम इस फैसले का विरोध करते हैं और नई परीपाटी शुरू हुई है इसको खत्म किया जाना चाहिए। नगर निगम चावन को लेकर सरकार पहले ही 3 साल लेट हो चुकी है और अब चुनाव करवाने को लेकर सरकार ने जो नीति बनाई है उसे पर कहीं ना कहीं सवाल खड़े होते हैं। सरकार के सारे पर काम करने वाले चुनाव आयोग को जो नगर निगम चुनाव को लेकर जो स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया है, उसको अपनाना चाहिए और जिस दिन चुनाव हो उसे दिन रिजल्ट घोषित करना चाहिए। यह हमारी समस्या पर है कि चुनाव आयोग ने किस में आकर यह घोषणा की है की 2 तारीख को चुनाव और 12 तारीख को परिणाम, जबकि आज तक जितने भी स्थानीय निकाय के चुनाव हुए हैं जिस दिन चुनाव होता है, उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं। हम चुनाव आयोग के इस निर्णय का विरोध करते हैं और कहना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के प्रभाव में आकर यह निर्णय लिया गया है।