Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 मई कोरोना महामारी में भी बिजली कर्मी वीर योद्धाओं की तरह काम कर रहे हैं और पूरे फरीदाबाद में लाइनों को सुचारू रूप से चलाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। उक्त वक्तव्य बल्लभगढ़ डिविजन के नवनियुक्त एक्सईएन जितेन्द्र ढुल्ल ने बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि बिजलीकर्मी अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मेंटीनेंस का कार्य पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से निभा रहे हैं। बिजली बोर्ड के ठेकेदार पूरी ईमानदारी एवं तत्परता के साथ अपनी लेबर को मेंटीनेंस एवं लोगों को सुविधाएं देने के कार्य में लगाए हुए हैं। बल्लभगढ़ डिविजन की सभी डिविजनों मेंं बेहतर तालमेल के साथ लोगों को सुविधाएं मुहैया कराएंगे और जहां भी लाइनें डैमेज हैं, उनको सुधारने का प्रयास प्रमुख रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि बल्लभगढ़ डिविजन की सभी सब डिविजनों में कर्मचारियों की सुरक्षा को प्रमुखता दी जाए और उनको उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाएं। पिछले कुछ समय में बिजली कर्मचारियों के साथ लाइनों पर हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा डिविजन के सभी कर्मचारियों को सैनीटाइजर एवं मॉस्क वितरित किए गए हैं, ताकि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। वैश्विक महामारी में बिजली सुचारू रखना महत्वपूर्ण है, जिसके लिए हम प्रयासरत्त हैं। जितेन्द्र ढुल ने कहा कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान बिजली कर्मचारियों से पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बदतमीजी एवं मारपीट की घटनाओं की मैं निंदा करता हूं और इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। बिजलीकर्मी हमारा परिवार हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार की बदसलूी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस प्रकार पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं बिजली कर्मी लोगों को सेवाएं देने में लगे हुए हैं, उसी प्रकार बिजली कर्मी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस मौके पर श्री ढुल ने न केवल बिजली कर्मियों बल्कि उपभोक्ताओं से भी अपील की, कि वो सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व सैनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।