Connect with us

Faridabad NCR

गरीबों का सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : कृष्ण पाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अगस्त। गरीबों का सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सैक्टर 24 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अन्न वितरित के उपरांत सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में लगभग दोगुना राशन मिल रहा है।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाइ) के स्थानीय लाभार्थियों से बातचीत करते हुए  खाद्य प्रबंधन की खामियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सालों साल से गोदामों में अनाज का स्टाक ब़़ढता रहा, लेकिन उस अनुपात में भुखमरी और कुपोषषण में कमी नहीं आई। आजादी के बाद सभी सरकारें गरीबों को सस्ता भोजन देने की बात कहती रहीं, इसके लिए चलाई गई योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल ब़़ढता गया। लेकिन इस विषय के सम्बंध में अपेक्षित प्रभाव नहीं हुआ। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने नई तकनीक का उपयोग करके करोड़ों फर्जी लाभार्थियों को राशन प्रणाली से बाहर कर राशन कार्डो को आधार नंबर से जोड़ दिया गया, जिससे फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए देश के 33 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में वन नेशन–वन राशन प्रणाली लागू कर दी गई है। कोरोना के चलते देशव्यापी लाकडाउन में गरीबों और मजदूरों का संकट ब़़ढ गया था। लेकिन सरकार ने तय किया था कि देश का कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा और आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरमन्द गरीब परिवारों को मुफ्त अन्न वितरित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि वे इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से संपर्क करें या ऑनलाइन इस संबंध में जानकारी हासिल कर योजना का भरपूर लाभ लें और इस संबंध में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हें या संबंधित विभाग को समय रहते अवगत कराएं ताकि समस्या का समय रहते निराकरण किया जा सके। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सैक्टर – 24 जुग्गी वासियो द्वारा उनके समक्ष रखी पेयजल की समस्या का तुरंत समाधान करते हुए  ट्यूबवेल के लिये साढ़े आठ रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए धन की कोई कमी नही रहने दी जायेगी। इस अवसर पर महेन्द्र भड़ाना, राजेश डागर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com