Connect with us

Faridabad NCR

पात्र अपंजीकृत व्यक्तियों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करें : एडीसी आनंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अक्टूबर। एडीसी कम सहायक निर्वाचन अधिकारी एनआईटी-86 विधान सभा क्षेत्र आनंद शर्मा ने कहा कि सभी पात्र अपंजीकृत व्यक्तियों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव से पहले मतदाता सूची से जोड़ने के लिए 11 व 12 अक्टूबर को मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैम्पों में उक्त पात्र अपंजीकृत कैंडिडेटों के वोटर कार्ड बनाएं जाएँगे।

एडीसी श्री शर्मा आज मंगलवार को 86-एनआईटी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव सुपरवाइजरों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में उन्हें संबोधित कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने सभी सुपरवाइजरों दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से सम्बंधित सभी कार्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों को ध्यान में रखकर समयानुसार करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची बनाने के कार्य कर रहे अधिकारी और कर्मचारी आपस में तालमेल करके बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर अपनी निगरानी में बीएलओ के माध्यम से होम-टू-होम सर्वे का कार्य करवाना सुनिश्चित करें व कुल मतदाताओं के साथ-साथ उन घरों में पुरुष और महिला वोटरों की संख्या भी रिकॉर्ड में दर्ज कर उनका विवरण भी फार्मेट में भरकर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने अपने चुनाव क्षेत्र में पात्र अपंजीकृत व्यक्तियों को अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com