Connect with us

Haryana

हरियाणा में सबसे कम उम्र की सरपंच बनी ‘इंजीनियर बेटी’ पूनम शर्मा

Published

on

Spread the love

Mahendergarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए पंच, सरपंच पदों के चुनावों में “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” के संदेश को सार्थक करते हुए महेंद्रगढ़ जिले में सतनाली खंड के गांव डिगरोता की पुत्र वधु श्रीमती पूनम शर्मा ने भारी मतों से विजय प्राप्त कर पूरे हरियाणा में सबसे कम उम्र की सरपंच बन एक नया कीर्तिमान रच दिया है। विज्ञान जगत (कल्पना चावला), खेल जगत के साथ साथ अब राजनीति में भी हरियाणा की बेटियां इतिहास रच रही हैं। श्रीमती पूनम शर्मा इंजीनियरिंग विषय में स्नातकोत्तर (M.Tech) हैं और स्वयं के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ B.ed. कॉलेज की संचालिका भी हैं। डिगरोता ग्रामवासी अपनी निर्वाचित सरपंच पूनम शर्मा को दूसरी सुषमा स्वराज की संज्ञा दे रहे हैं।

इसके अलावा श्रीमती पूनम शर्मा “सेल्फी विद डॉटर” का चेहरा भी हैं और शिक्षा जगत में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण पर पुरजोर कार्यरत हैं। इनके पति डॉ. अभिषेक शर्मा पेशे से शिक्षाविद हैं एवं सतनाली खंड में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से सक्रिय हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com