Faridabad NCR
घर की दीवारों की शान बढाएं, कुछ खास बनाए पेटिंग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। 34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में बड़ी चौपाल के साथ लगती महाराष्ट्र की दामोलकर पेटिंग स्टाल पर रूकते ही घर की सजावट के लिए धार्मिक या कुछ अलग सी पेटिंग तस्वीर लेने का मन करता है। विशेष प्रकार के फ्रेम तथा रंगो से निर्मित ये तस्वीरें हर किसी को लुभा रही हैं।
स्टाल मालिक गौरव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के माध्यम से उन्हे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में पहचान मिली है। मेले में आने वाले पर्यटकों को यह तस्वीरें इस कदर पसंद आती है कि मेले के बाद भी वो फोन पर ऑर्डर देकर कोरियर के माध्यम से तस्वीरें मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले दस सालों से सूरजकुंड मेले का हिस्सा बने हुए हैं और हर साल अच्छी बिक्री भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पास दो रुपये से लेकर पांच हजार तक की तस्वीरें है जिनमे नैचूरल व दौड़ते घोड़े की तस्वीरों की विशेष मांग रहती है। इसके अलावा अनेक धार्मिक व वास्तुशास्त्र से जुड़ी तस्वीरे भी पसंद की जा रहे हैं।