Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : टोक्यो पैरालंपिक की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर बल्लभगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि मनीष की इस अद्भुत उपलब्धि से बल्लभगढ़ सहित हरियाणा का नाम विश्वपटल पर रोशन हुआ है। उन्होंने आज मनीष नरवाल के पिता दिलबाग नरवाल और माताजी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और इस ऐतिहासिक क्षण पर उन्हें बल्लभगढ़ की जनता की ओर से बधाई दी। इस दौरान मनोज अग्रवाल ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा से मनीष के माता-पिता की फोन पर बात करवाई जिसके उपरांत कुमारी सैलजा ने पूरे हरियाणा कांग्रेस परिवार की ओर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मनीष की यह उपलब्धि हरियाणा प्रदेश के युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी, कांग्रेस पार्टी उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करती है। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ ऊंचा गांव निवासी सिंहराज अधाना ने भी इसी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है और इन दोनों खिलाडिय़ों की उपलब्धि का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। उन्होंने कहा कि मनीष और सिंहराज ने बल्लू की इस नगरी को अपने कारनामों से गौरवान्वित करने का काम किया है और वह उम्मीद जताते है कि इन दोनों खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल रहे और आने वाले प्रतियोगिताओं में भी वह ऐसे ही शहर, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह मनीष व सिंहराज जैसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लें और खेलों में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रयास करें। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गजना कालीरमन, युवा कांग्रेस नेता शुभम कसाना, कांग्रेस नेत्री धर्मवती, अनिता, प्रताप शर्मा, रामकिशन पंडित, राजकुमार नेताजी, गौरव गोयल, राहुल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।