Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आयशर स्कूल फरीदाबाद में 7 एवं 8 अगस्त, 2025 को विद्यालय परिसर में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन – इक्विनॉक्स कॉनकॉर्डिया 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से आए 300 से अधिक प्रतिभागी (डेलीगेट्स) शामिल हुए। सम्मेलन में कुल 7 समितियों का गठन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से UNSCW (संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग), UNHRC (संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद),AIPPM(अखिल भारतीय राजनीतिक दल बैठक), UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) आदि सम्मिलित थीं। इन समितियों में विद्यार्थियों ने वैश्विक, राजनीतिक, सामाजिक और मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। इस मंच ने विद्यार्थियों को अनुसंधान, वाद-विवाद, सार्वजनिक भाषण और कूटनीतिक संवाद जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुधीर कुमार सोपोरी (पूर्व कुलपति, जे.एन.यू.), सुश्री डोली सिंह(दिल्ली कविता फेस्टिवल की संस्थापक) सुश्री शिवानी बजाज (पुरस्कार विजेता व्यापार जनरललिस्ट)एवं गुडअर्थ फाउंडेशन के सलाहकार इवान थंकप्पन विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अतिथियों ने इस बात पर बल दिया कि MUN जैसी शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों को विश्व की समसामयिक घटनाओं की समझ प्रदान करती हैं तथा यह जानने में सहायता करती हैं कि विभिन्न देश वैश्विक संकटों का किस प्रकार समाधान करते हैं। इस आयोजन के मुख्य फैकल्टी सलाहकार डॉ. के. के. शर्मा ने सम्मेलन की संकल्पना प्रस्तुत की तथा सम्पूर्ण आयोजन की रूपरेखा, योजना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमती खुशबू बजाज (फैकल्टी सलाहकार), श्रीमती ललिता भारद्वाज तथा अन्य वरिष्ठ शिक्षकगण भी आयोजन के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और छात्र सचिवालय का मार्गदर्शन किया।इक्विनॉक्स कॉनकॉर्डिया 2025 अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन ने संवाद, सहयोग और वैश्विक समझ को प्रोत्साहित किया तथा छात्रों के लिए नेतृत्व और कूटनीति का एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री गुनेंद्र कुमार मिश्रा जी ने कहा कि यह आयोजन आयशर विद्यालय, फरीदाबाद के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में सहायक है।