Faridabad NCR
सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं छात्र पा सकेंगे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 अपैल। अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं छात्र पा सकेंगे। ऐसी ही आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ आज ओल्ड के एक सरकारी स्कूल में किया गया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा ओल्ड फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाने पर 35 लाख रुपए का व्यय किए गए हैं। आज इन सुविधाओं का रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव राय मेहरा ने विधिवत शुभारंभ किया। उक्त धनराशि रोटरी इंटरनेशनल के ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत उपलब्ध कराई गई जिसमें रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता सर्वोदय होस्पिटल तथा पूर्व प्रधान संजय बंसल का भी विशेष सहयोग रहा। स्कूल में बेहतरीन रसायन एवं भौतिकी प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास रूम्स, कंप्यूटर लैब्स, टॉयलेट्स एवं स्टाफ रूम का निर्माण कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव ने कहा कि आज स्कूल में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं केमिस्ट्री एवं फिजिक्स लैब, स्मार्ट क्लास रूम, इंटरनेट कंप्यूटर लैब तथा आधुनिक टॉयलेट आदि शामिल रहीं, जिनके उपयोग से यहां के विद्यार्थी भी बेहतरीन प्राइवेट स्कूलों का मुकाबला कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधा देकर शिक्षा के प्रति आकर्षित करने का यह प्रयास क्लब की ओर से किया गया। उन्होंने कहा कि इसके तहत सरकारी स्कूल में भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन प्रयोगशाला के खुलने से यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को आगे बढऩे में खासी सहूलियत होंगी।
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने स्कूल के सभी अद्यापकों तथा पदाधिकारियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि इस तरह के प्रयासों से छात्रों का भविष्य बेहतर और उज्ज्वल होगा।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट से मोहत रोटेरियन आनंद भाटिया, अमित जुनेजा, संदीप गोयल, नीरज भूटानी, जीत सरना तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, नवदीप चावला, ओमप्रकाश गुलाटी, भारत बब्बर, इंद्रपाल सिंह, डॉ राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता तथा विनोद गुप्ता आदि रोटेरियन मौजूद रहे।