Faridabad NCR
दयाल बाग में शिव साई धाम कमेटी द्वारा सांई संध्या का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुण्ड के दयाल बाग में शिव साई धाम कमेटी द्वारा सांई संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते भाई) ने सांई बाबा के दरबार में माथा टेककर उनसे आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि साई बाबा की असीम कृपा पूरे क्षेत्र पर ऐसे ही बनी रहे। पिछले साल कोरोना से सारे देश की हालत काफी खऱाब रही, उस काल में कमेटी में उनके कुछ साथियों का साथ छूटा, कुछ का व्यापार छूटा ओर कुछ से उनका घर छूटा। सांई बाबा से प्रार्थना है की आगे कभी ऐसी त्रासदी ना आए तथा भारत सहित पूरी दुनिया बची रहे और सभी तरक्की करें। पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि यह हम सबकी मंगलकामना है जो साई बाबा ज़रूर पूरी करेंगे। संध्या में पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने 51000 रु का योगदान कमेटी को दिया ओर कहा कि अगर कमेटी ओर भी कोई जिम्मेवार हमारी लगाएगी तो जितेन्द्र भड़ाना कभी पीछे नहीं हटेगा। सभी शिव साई धाम कमेटी ने भाई जितेन्द्र भड़ाना पार्षद का धन्यवाद किया ओर फूल मालाओं से पार्षद जी का सम्मान किया ओर कमेटी के लोगों ने कहा कि ये 13 वा साई बाबा का जागरण है ओर पार्षद जी 13 साल से कमेटी के साथ तन मन धन से हमेशा एक परिवार के भाई की तरह साथ खड़े रहते है।