Faridabad NCR
धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद द्वारा किया गया आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में सूफी संध्या का आयोजन किया गया। हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सूफी गायक भूपेंद्र भारती ने गजलों से समां बांध दिया। दर्शक सूफी संगीत में झूमते नजर आए। मुख्यातिथि के रूप में कुलपति डॉ. राज नेहरू ने माता लक्ष्मी और गणपति की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सूफी संध्या का शुभारंभ किया। कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने भूपेंद्र भारती और उनके सहयोगी कलाकारों को सम्मानित किया और हरियाणा कला परिषद के प्रति कृतज्ञता जताई। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि हरियाणा कला परिषद संस्कृति को पुष्पित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने सूफी संध्या करवाने के लिए हरियाणा कला परिषद का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर सुकून बैड ने भी अपनी प्रस्तुति दी।