Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 जुलाई। नगर निगम कमिश्नर श्री धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारत सरकार से विचार विमर्श करने के बाद इस योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद शहर को पायलट सिटी चुना था, जिसे लेकर इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू किया जा चुका है।
पायलट प्रोजेक्ट की पहली बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की गई है, जिसमें उन्हें इस कार्य को देखने के लिए अलग से नोडल अधिकार नियुक्त करने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और घर-घर सरकार की योजना से लाभार्थी लाभान्वित हो सके।
बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रथम सलोनी शर्मा,अतिरिक्त निगम आयुक्त द्वितीय गौरव अंतिल,एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉo विजयपाल यादव,डिप्टी सीएमओ डॉ मानसिंह, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी जिला सोशल वेलफेयर ऑफीसर डेप्युटी लेबर कमिश्नर के अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर लेबर डिपार्मेंट फरीदाबाद के अधिकारी जिला रोजगार कार्यालय फरीदाबाद के अधिकारी प्रोग्राम ऑफिसर वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फरीदाबाद के अधिकारी और लैंड बैंक मैनेजर केनरा बैंक अधिकारी सहित सभी संबंधित 11 विभागों के अधिकारी सहित निगम के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार ने दीनदयाल जन आजीविका योजना- शहरी [डे जय एस] के कार्यान्वयन हेतु फरीदाबाद को पायलट शहर के रूप में चुना है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली दीनदयाल जन आजीविका योजना- शहरी के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान नोडल अधिकारी नियुक्ति नगर परियोजना अधिकारी श्री द्वारका प्रसाद को किया गया है और मिशन निदेशक, राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा, पंचकूला को सूचित कर दिया गया है।
इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के पायलट के घटक (डी जे एस) समुदाय नेतृत्व वाली संस्था विकास, वित्तीय समावेशन और उद्यम विकास (एफ आई एंड ईडी) जबकि सामाजिक अवसंरचना में (आश्रय स्थल, देखभाल क्लस्टर, श्रमिक चौक आदि) पायलट चरण के दौरान की जाने वाली गतिविधियाँ में शहरी गरीबों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ संबंध। कमजोर समूहों के स्वयं सहायता समूहों और सीआईजी का गठन, ऋण की आवश्यकता का आकलन और एसएचजी/सीआईजी को परिक्रामी निधि का वितरण के साथ साथ सामाजिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए भूमि की पहचान करना, जैसे देखभाल क्लस्टर, डे केयर सेंटर, श्रमिक चौक, शहर आजीविका केंद्र, गिग श्रमिकों के लिए विश्राम स्थल और उनकी डीपीआर प्रस्तुत करना होगा।
इन कमजोर समूहों को ईडीपी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्व साधारण को अवगत कराया जाता है कि सरकार द्वारा जनहित में दीनदयाल जन आजीविका शहरी योजना शुरू की गई है। उक्त योजना के त्वरित कियान्वन एवं इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम, फरीदाबाद पार्षदगण,रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी,मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, कंस्ट्रक्शन ठेकदारों. ऑटो रिक्शा यूनियन, मजदूर यूनियन, सभी मीडिया यूनियन एवं अन्य सभी समाजिक संस्थाओं का सहयोग आपेक्षित है। इस योजना का लाभ लेने के लिए फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र का कोई भी लाभार्थी नगर निगम कार्यालय, बी. के. चौक, एन.आई.टी, फरीदाबाद के कमरा न0-96 में आकर अपना सोशल प्रोफाइलिंग करवा सकता है तथा भारत सरकार द्वारा संचालित 9 स्कीमों का फायदा ले सकता है। 9 स्कीमो का नाम निम्न प्रकार से है। 1.प्रधान मंत्री जन धन योजना, (PM-JDY) 2.प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, (PM JJBY) 3. प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, (PMSBY) 4. एक से एक राशनकार्ड योजना सहित
प्रधानमंत्री श्रम योगी मैदान योजना,
बी ओ सी डब्लू,
रजिस्ट्रेशन अंडर बिल्डिंग एंड अन्य कंस्ट्रक्शन वर्क्स,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आयुष्मान भारत योजना सहित जनहित में उपरोक्त सभी संम्बधित से अनुरोध किया जाता है कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस दीनदयाल जन आजीविका शहरी योजना का लाभ प्राप्त करने लिए आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने में सहयोग करें ताकि जरूरतमन्द वचित व गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी के लिए श्री द्वारका प्रसाद, नगर परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नगर निगम से सम्पर्क किया जा सकता है।