Connect with us

Faridabad NCR

ताऊ देवीलाल व चौटाला के राज में हर वर्ग था खुशहाल: सुनील तेवतिया

Published

on

Spread the love
Palwal Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा है कि भाजपा ने शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल भी कोई विकास कार्य नहीं किए। आज जहां भी वह जा रहे है उन्हें जनसमस्याएं ही सुनने को मिल रही है। ताऊ देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला के राज में ऐसा नहीं होता था। हर वर्ग खुशहाल था। श्री तेवतिया आज पलवल जिले के हल्का होडल के गढ़ी भुलवाना, बेढ़ा, खिरबी, बांसवा, भिडूकी, भडौली, रामगढ़, हसनपुर, सतुआगढ़ी, लहरपुर, जटौली, लिखी, डरना गांव में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से सम्पर्क करने के बाद पत्रकारों से कहे। उन्होंने कहा कि आज न तो गांवों में बिजली आ रही है, जबकि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था। सडक़ें जो छोटे गांवों को जोडऩे के लिए इनेलो राज में बनी थी वह टूटी पड़ी है। युवा बेरोजगार घूम रहे है, महंगाई इतनी हो गई है कि दो जून की रोटी खाना भी दूभर हो गया है। उन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सरकार के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि जब श्री चौटाला की सरकार थी जो प्रदेश में अमन, चैन, शांति का माहौल था। अधिकारी काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। आज अधिकारी बेलगाम हो रहे है। फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए लोगों से पैसे मांग जा रहे है और बुजुर्ग लोगों के पैंशन के लिए चक्कर लगवाए जा रहे है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप ने भाजपा और कांग्रेस का शासन देख लिया है और भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जजपा की सरकार भी देख ली है। इसलिए आप इनेलो के हाथ मजबूत करें और ऐनक के निशान पर मोहर लगाकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय चौटाला के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर जगह-जगह ग्रामीणों ने श्री तेवतिया का पगड़ी बांधकर, फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया।
इस मौके पर पलवल के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, फरीदाबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, प्रदेश महासचिव महेन्द्र चौहान, कंवलजीत दीघोट, सुनील मंडोत, घीसाराम, रामपाल लिखी, बुधराम, पूनम चौधरी, चंदन सौरोत, रतन सौरोत, विजय तेवतिया, अनिल तेवतिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com