Connect with us

Faridabad NCR

पानी व सीवरेज के बिलों का भुगतान प्रत्येक उपभोक्ता अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट पर कर सकते है : डा. गरिमा मित्तल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जुलाई। निगमायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम को अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट पर पानी व सीवर के बिलों को जनरेट करने के लिए कहा गया था जिसको आज नगर निगम फरीदाबाद ने अमलीजामा पहना दिया है। नगर निगम फरीदाबाद डिवीजन-द्वारा वार्ड-के पानी व सीवरेज के आॅनलाईन बिल जनरेट करके निकाले गए। यह बिल डिवीजन-द्वारा शुक्रवार को वार्ड-के प्रत्येक घर में जिनका पानी व सीवरेज के कनैक्शन है बाटे जाएंगे। पानी व सीवरेज के इन बिलों का भुगतान प्रत्येक उपभोक्ता अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट https://onlineulbharyana.gov.in पर जाकर कर सकते है। नगर निगम फरीदाबाद डिवीजन-द्वारा जल्दी ही वार्ड- नंबर-से 10 तक के पानी-सीवरेज के पानी व सीवरेज के आॅनलाईन बिल भी जारी कर दिए जाएंगे। इसी तरह बाकी डिवीजन भी पानी और सीवरेज के बिलों को जल्द ही आनलाईन जनरेट कर देंगे। उन्होंने पानी-सीवरेज के उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन-जिन उपभोक्ताओं के पास पानी-सीवरेज के बिल पहंुच रहे है वह अर्बन लोकल बाॅडी की बेवसाईट पर जाकर अपने नामपते या फिर आईडी से अपने बिलों का भुगतान करें तााकि निगम के राजस्व में वृद्धि हो सकें। उन्होंने लोगो से कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पानी-सीवरेज के कनैक्शन अवैध है वह अपने कनैक्शनों को निगम में आकर वैध करवाएं नही ंतो उनके कनैक्शनों को निगम द्वारा कटवा दिया जाएगा। अगर किसी भी उपभोक्ता को बिल भरने में कोई परेशानी आती है तो वह डिवीजन- I,II,III,IV,V के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com