Faridabad NCR
पानी व सीवरेज के बिलों का भुगतान प्रत्येक उपभोक्ता अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट पर कर सकते है : डा. गरिमा मित्तल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 जुलाई। निगमायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम को अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट पर पानी व सीवर के बिलों को जनरेट करने के लिए कहा गया था जिसको आज नगर निगम फरीदाबाद ने अमलीजामा पहना दिया है। नगर निगम फरीदाबाद डिवीजन-1 द्वारा वार्ड-6 के पानी व सीवरेज के आॅनलाईन बिल जनरेट करके निकाले गए। यह बिल डिवीजन-1 द्वारा शुक्रवार को वार्ड-6 के प्रत्येक घर में जिनका पानी व सीवरेज के कनैक्शन है बाटे जाएंगे। पानी व सीवरेज के इन बिलों का भुगतान प्रत्येक उपभोक्ता अर्बन लोकल बाडी की बेवसाईट https://onlineulbharyana.gov.