Faridabad NCR
हर आदमी अपनी क्षमता अनुसार गरीबों की मदद कर रहा है : कुमारी शैलजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जून। देश की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के शहीद 20 सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने पूर्व काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर बडख़ल स्थित श्याम कॉलोनी में लगभग 1000 पैकट खाना एवं करीब 350 कोल्ड ड्रिंक वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा मौजूद रही। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि करोना काल में प्रदेश की सरकार को संक्रमण से निपटने के लिए प्रभावी कदम तुरंत उठाने चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश में बिजली, पानी व हाउस टैक्स को माफ किया जाना चाहिए। केंद्र और प्रदेश की सरकार को दिखावा ना करके एक ठोस रोड मैप बनाकर आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए। जिससे उद्योग धंधों को कुछ राहत मिल सके और रोजगार में भी वृद्धि हो सके। कुमारी सैलजा ने कहा कि हर आदमी अपनी क्षमता अनुसार गरीबों की मदद कर रहा है, उसके बावजूद सरकार आम लोगों की पीड़ा, उनके दुख दर्द को समझ नहीं पा रही। कांग्रेस के नेताओं ने गरीबों के दुखों का समझा है फरीदाबाद में दुख की घड़ी में कांग्रेस के नेता गरीबों की मदद के लिए सडक़ पर उतर आए और निस्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा की जोकि आज तक निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया है, प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़े डबल होते जा रहे है, उन्होंने कहा कि आज कांगे्रस के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन नहीं मना रहे बल्कि उनके जन्मदिन पर गरीबों की मदद के लिए संभव मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने श्याम नगर झुग्गी में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राशन एवं कोल्ड ड्रिंक वितरित की। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर फरीदाबाद में दिन-प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, मगर कोई स्पष्ट नीति और योजना के तहत काम नहीं हो पा रहा है। विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर हम केवल यह संदेश देना चाहते हैं कि देश के सैनिकों की शहादत पर किसी भी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम देश की एकता एवं अखंडता के लिए मजबूती से खड़े हैं और दुश्मन को करारा जवाब देने के समर्थन में हैं। आज जो देश के हालात हैं, वो काफी भयावह है, इसलिए एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह समय राहनीति करने का नहीं, लोगों की मदद करने का है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना, अहसान कुरैशी, वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता तरूण तेवतिया, पराग शर्मा, गजराज अनखीर, अजय तंवर, मुकेश, मदनलाल, मानकचंद भाटिया आदि मौजूद थे।