Faridabad NCR
हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं : एसीपी अमन यादव
पौधा लगाते समय एसीपी अमन यादव ने कहां की सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, लोग सोशल मीडिया पर इनकी मुहिम को देखकर पौधे लगाने को लेकर प्रेरित हो रहे हैं और आज मेरे जन्मदिन पर भी सांसे मुहिम के द्वारा एक पील्कन का पौधा लगाया गया और पौधा लगाते समय एक अपील करी कि सभी अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि एसीपी अमन यादव हमेशा से ही पर्यावरण और मानवता से जुड़े कार्य करते रहते हैं, चाहे वह पशु- पक्षियों के लिए गर्मियों में वृक्षों के ऊपर लटका कर पानी रखना, पौधे लगाना , और बेजुबानओं के लिए भोजन कराना ऐसे सामाजिक कार्य में हमेशा वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं सांसे मुहिम को आगे बढ़ा रहा हूं, और आज उनके जन्मदिन पर हमने सांसे मुहिम के द्वारा एक पौधा लगाया