Connect with us

Faridabad NCR

नशे के विरुद्ध आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन में समाज का प्रत्येक व्यक्ति सुनिश्चित करे जनभागीदारी : उपायुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 अप्रैल। हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जाएगी जोकि विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अप्रैल को जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और सभी विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन 11 अप्रैल को गुरुग्राम की ओर रवाना हो जाएगी। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें जिला फरीदाबाद से लगभग दो लाख लोगों ने भागीदारी की थी। उन्होंने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

डीसी ने सभी विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जहां-जहां से साइक्लोथॉन यात्रा गुज़रे, वहां पर मंत्रीगण, विधायकगण, जिला प्रशासन के अधिकारीगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां यात्रा का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे ताकि अधिक से अधिक लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभाव और नशा मुक्ति बारे जागरूक और प्रेरित कर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सभी सरपंच, नंबरदार, गांव के प्रबुद्धजन और विशेषकर महिलाएं और युवा उनके गांव में आने वाली यात्रा का स्वागत करने के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें।

*नशा मुक्त घोषित गांव के सरपंचों को यात्रा के दौरान किया जाएगा सम्मानित*
डीसी ने कहा कि जिला में जिन गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया है उन ग्राम पंचायतो के सरपंचों को यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाना चाहिए। साथ ही उनके विचार अन्य के साथ साझा करने के लिए व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित की गई साइक्लोथॉन का रूट अवश्य चेक कर लें और इस बार यात्रा उन गांवों से होकर अवश्य गुज़रे जहां पर यात्रा पहले न गई हो ताकि नशे के विरुद्ध इस जन जागरण अभियान को पूरे हरियाणा प्रदेश में ले जाया जा सके।

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि लोकल इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अधिक से अधिक जन जागरण के लिए किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि गत वर्ष साइक्लोथॉन यात्रा से जुड़े लोगो के सुझाव भी अवश्य लिए जाये ताकि नशा मुक्ति हरियाणा की थीम पर आयोजित इस जन जागरण अभियान का बढ़ चढ़कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बैठक में नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य एवं अधिकारियों से सुझाव भी आमंत्रित किये।

बैठक में बताया गया कि यह साइक्लोथॉन यात्रा स्कूलों, कॉलेज अन्य शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं और गांव से होकर गुजरेगी जहां पर नशा मुक्ति हरियाणा पर संवाद भी होगा। इसके तहत कुछ जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नशा छोड़ने की शपथ, सांस्कृतिक प्रोग्राम या जागरूकता के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले हरियाणा उदय पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत अवश्य करें।

इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी उषा कुंडू, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूरन रामपाल और सोहन पाल छोकर सहित कई गावों के सरपंच, एनजीओ, आरडब्ल्यूओ सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com