Faridabad NCR
बैंक की ओर से प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री पर सेनेटाइज करवाया जा रहा है : हरीश आहूजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अप्रैल। कोरोना वायरस के प्रति सर्तकता बरतते हुए स्टेट बैंक आँफ इंडिया की लघु सचिवालय की शाखा की ओर से प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री पर उसका फ्लू टेस्ट व हाथ सेनेटाइज करवाया जा रहा है।
शाखा प्रबंधक हरीश आहूजा ने बताया कि लघु सचिवालय के मेन गेट से एंट्री करने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी व ग्राहक के हाथों को सेनेटाइज करवाया जा रहा है तथा साथ ही उनका फ्लू टेस्ट भी किया जाता है। इसी प्रकार लाॅकडाउन की अवधि के दौरान बैंक शाखा की ओर से ग्राहकों के लिए डोर स्टैप बैकिंग सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के तहत ग्राहक अपने घर पर ही कैश जमा करने, कैश की निकासी करने तथा चेक डिपोजिट करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शाखा की ओर से बुजुर्ग ग्राहकों का विशेष ख्याल किया जा रहा है। इसके अलावा फोन के माध्यम से आने वाली शिकायतों का भी तुंरत समाधान किया जाता है। इसी प्रकार जिन ग्राहकों ने ऋण लिया हुआ है, अगर उनके पास इस दौरान आय के स्रोत नहीं हैं तो वे आगामी तीनों महीनों के लिए किश्त की अवधि को एक्सटेंड करवा सकते हैं, इस संबंध में भी सभी ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करें। इसके साथ ही शाखा में सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल किया जा रहा है तथा सभी ग्राहकों से भी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की जा रही है।