Faridabad NCR
दिव्यांगजनो को सरकार द्वारा किया जा रहा है मुख्यधारा में जोङने का हर सम्भव प्रयास : कृष्ण पाल गुर्जर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में दिव्यागजनो को मोदी सरकार द्वारा मुख्यधारा में जोङने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। वहीं
इंग्लैण्ड और जर्मन की तर्ज पर दिव्यांगजनो को 21 प्रकार के आधुनिक तकनीकी के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूक-बधिर के लिए बनाई हाई स्पीड कोकलीयर इम्प्लांट /श्रवण मशीन दे बोलने और सुनने के मुख्य धारा में जोङने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आज शनिवार दोपहर स्थानीय सैक्टर -12 खेल परिसर में सीएसआर के तहत इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एलिमको की भागीदारी के साथ दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण विशाल शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के नौकरियों में 3 से 4 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाकर उनके बैकलॉग को पूरा किया है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी दिव्यांग जनों के आरक्षण को बढ़ाकर 2 से 5 प्रतिशत करने का काम किया है और दिव्यांग जनों के सर्विस बैकलॉग को 100 प्रतिशत भरकर पूरा किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग जनों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सहित तमाम शौचालय पर भी रैंप बना कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया है। इसके अलावा मुक- बघिर युवाओं के लिए कोकलियर इम्प्लांट देकर उन्हें जीवन की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद जिला में भी लगभग छः लाख रुपये की धनराशि के प्रति कोकलियर इम्प्लांट
सैकड़ों युवाओं को लाभ मिला है और देश में हजारों युवाओं इसका फायदा ले चुके हैं और वे जीवन की मुख्यधारा में जी रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इंग्लैंड और जर्मन की तर्ज पर दिव्यांग जनों के लिए वहीं इलेक्ट्रोनिक व्हील चेयर और अन्य सहायक उपकरण अब देश में ही बनाए जा रहे हैं।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर पहल और भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण करके दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उदेश्य से केंद्र फरीदाबाद के सीएसआर कार्यक्रम एवं भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण विशाल शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 464 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 1 करोड़ 13 लाख के 826 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किए गए हैं। विशाल शिविर में आये दिव्यांगजनों को फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों में प्रखण्ड वार माह मई और जून व सितंबर 2022 मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविरो में चिन्हित किया गया था।
दिव्यांगजनों को सशक्त, स्वावलम्बी एवं समावेशी वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों के अतिरिक्त सार्वजनिक एवं निजि क्षेत्रों की लाभ कमाने वाले कॉरपोरेट्स द्वारा सीएसआर के माध्यम इस प्रयास को और अधिक बल मिल रहा है। जिसमें इंडियन ऑयल लिमिटेड का सहयोग सराहनीय है। पूर्व चिन्हित 464 लाभार्थियों में से 263 को इंडियन ऑयल के सीएसआर सहयोग से 65 लाख से अधिक की लागत के विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। वहीं जिसमे 81 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल के अलावा कान की मशीन, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, छड़ी, बैसाखी कृत्रिम अंग आदि उपकरण सम्मिलित हैं।
इसके अतिरिक्त दिव्यंगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत 201 लाभार्थियों भी सहायक उकरण वितरित किए गए।
शिविर में वितरित किए जाने वाले कुल सहायक उपकरणों में 148 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 85 ट्राईसाइकिल, 154 बैसाखी, 32 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 31 एम. एस.आई. डी किट, 74 स्मार्ट फोन 47 रोलेटर 84 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 85 स्मार्ट केन, 75 कृत्रिम अंग शामिल हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यश्री योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क में चश्मा, व्हीलचेयर, जबड़ा सहित अन्य उपकरण देने का काम किया जा रहा है। वहीं दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रोनिक व्हीकल पर 40 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जा रही है।
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवों के देव शिवालयों में आज लोग धूमधाम से पूजा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को सीएसआर के तहत किए गए दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण और सहायक उपकरण देने के विशाल शिविर को संपन्न करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सीएसआर के जरिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन फरीदाबाद सहित देश के अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए ₹3200 करोङ रूपये की धनराशि की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएमटी में जल्द ही एक प्रोजेक्ट स्थापित कर रहे हैं।
समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा एवं जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद, हरियाणा के सहयोग से किया गया। वहीं मंच संचालन सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया।
खेल परिसर में आयोजित विशाल शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचन्द शर्मा माननीय कैबिनेट मंत्री हरियाणा,फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगावं के विधायक राजेश नागर, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड निदेशक डॉ वी. एस. एस रामाकुमार,
गंगाशंकर मिश्र, एलिमको के प्रबंधक हरिश कुमार,डॉक्टर एम साहू, डॉ सी कनन, मुख्यमंत्री पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, डॉक्टर एल एक्स, डॉ किस्टोफर,जिला रैडक्रास के सचिव बिजेन्द्र सोरोत, विमल खण्डेलवाल तथा अन्य महानुभावों और दिव्यागजनो तथा उनके परिवार जनों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया है।