Connect with us

Faridabad NCR

सीपीआर सभी को आना ज़रूरी : डॉ दुर्गेश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नेहरू कॉलेज फ़रीदाबाद में रेडक्रास फ़रीदाबाद द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ दुर्गेश एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा की वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता व महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मे सी पी आर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए 25 जुलाई 2023 को एक जागरूकता वैन को राज्य मुख्यालय से विभिन्न जिलों मे जागरूकता हेतु रवाना किया गया था इसी कड़ी में इस जागरूकता वैन को आज 29 अगस्त 2023 को विक्रम सिंह ,उपायुक्त प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा लघु सचिवालय फरीदाबाद से झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के नेतृत्व में रेडक्रास के ले लेक्चर्स द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। जहाँ सैकडो विद्यार्थियों ने सीपीआर सीखा। प्राचार्या रुचिरा खुल्लर ने रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता सहित पूरी टीम का स्वागत किया। रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीपीआर की ट्रेनिंग सबके लिए जरूरी है क्योंकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी अनहोनी किसी के साथ भी हो सकती है। प्राचार्या रुचिरा खुल्लर ने
सभी से अपील की हम इस विधि से किसी की सांस को दुबारा जोड़कर नई जिंदगी देने का सफल प्रयास करना चाहिये। नेहरू कॉलेज से डॉ दुर्गेश, डॉ ज़ोरावर, हरबंस, विशाल, अंकित, जन्नत, चारू आदि ने भी सभी को संबोधित किया। डॉ हरबंस ने बताया कि यह जागरूकता वैन के द्वारा विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे 29 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न जगहों पर जनसाधारण को सीपीआर का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा। अंकित कौशिक ने बताया कि जिन गांवों में मोबाइल वैन नहीं जा पायेगी उन गांव में भी रेड क्रॉस प्रवक्ताओं द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि सभी प्रवक्ता मोबाइल बैंन के साथ जाकर के अचानक आए दिल के दौरे के बारे में बताएंगे वही जी सीपीआर के माध्यम से कैसे उनका जीवन दान दिया जा सके उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने सफल कार्यक्रम के लिए डॉ दुर्गेश को बधाई शुभकामनाएँ दी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com