Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 दिसंबर। जनहित के कार्य करने वाली सभी संस्थाएं बधाई के पात्र हैं। समाज कल्याण के कार्यों में सबको मिलकर सहभागिता कर जनहित के कार्यों को बढ़ाना चाहिए ताकि संबंधित क्षेत्रों में समाज से जुड़े लोगों को इनका लाभ मिल सके। यह विचार केंद्रीय राज्य भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद स्टेट एर्जेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कैपिटल सेंट्रल मार्केट सेक्टर- 79 फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस, मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति,विश्वास फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रीन, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर- 16 के पंजाबी भवन में आयोजित मेघा रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। कृष्ण भगवान ने कहा कि समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतापादित्य करने से समाज की संस्थाओं का जावक और समाज में मान बढ़ता है वहीं दूसरी ओर संबंधित लोगों को इसका लाभ मिलता है इसलिए समाज की सभी संस्थाओं को सर्व समाज से जुड़े विषयों को प्रमुखता से लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर इसी प्रकार प्रतिभागीता करते रहें। उन्होंने इस अवसर पर आज के दिन मनाये जाने वाले भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन दिवस, गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहबजादों की शहादत, भारत रतन मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि उक्त सभी महानुभावों से हम सबको जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए और इनके दिखाएं सत कर्मों के मार्ग पर चलकर हमें समाज के नवनिर्माण में अपना यथासंभव यथाशक्ति योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा , चेयरमैन जिला परिषद विनोद चौधरी, रेड क्रॉस की वाइस प्रेसिडेंट सुषमा गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, फरीदाबाद स्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आकाश गुप्ता , हरीश मित्तल, प्रदीप कुमार साहू, समीर नागर, डिप्टी मेयर एमसीएफ मनमोहन गर्ग, पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल रविंद्र भाटी ,सेक्रेटरी रेड क्रॉस विकास कुमार, विमल खंडेलवाल, हंसराज आहूजा, उमाशंकर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।